एक्शन फॉर नेचुरोपैथ एंड आयुर्वेदिक हेल्थ एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट (ANAHECT) सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पंजीकृत संस्थान है, (ANAHECT) संस्था का गठन पूरे भारत वर्ष में एजुकेशनल,
कोर्स जैसे :- योगा कोर्स, प्राकृतिक चिकित्सा कोर्स, परचिकित्सीय (पैरामैडिकल कोर्स) का प्रशिक्षण व प्रचार-प्रसार
करने के लिए किया गया है वर्तमान समय मैं बदलते जीवन शैली के कारण हम विभिन प्रकार की बीमारियों से ग्रस्त हैं, संस्था का उद्देश्य केंद्र व राज्य सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार कोर्स का संचालन कर संस्था के लिए नए अध्ययन केंद्र व शोध केंद्र का स्थापना करना है।
आज पूरा विश्व हमारे भारतवर्ष द्वारा सिखाये जाने वाली प्राचीन योग विद्या आयुर्वेद युनानी सिद्धा नेचुरोपैथी विद्या का प्रयोग कर रोग मुक्त हो रहा है, परंतु हमारे देश में योगा केंद्र प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र आयुर्वेदिक केंद्र बहुत दूर होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र में इनकी पहुंच ना होने के कारण सभी लोग इस विद्या का लाभ नहीं ले पाते हैं जबकि इस विद्या द्वारा प्रयोग की जाने वाली दवाइयां बहुत लाभकारी व कम लागत में प्रास होती हैं । हमारा उद्देश्य है कि निर्धन छात्र व छात्राओं तक संस्था द्वारा चलाये जाने वाले कोर्स को कम फीस में उन्हें आसानी से उनके निकट इस्थित संस्था द्वारा पंजीकृत अध्ययन केंद्र (एकेडमी ) पर सुविधा अनुसार प्राप्त हो। चिकित्सा कोर्स कर सभी छात्र व छात्रायें जन साधारण की सेवा कर सके । एक्शन फॉर नेचुरोपैथ एंड आयुर्वेदिक हेल्थ एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट (ANAHECT) भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पंजीकृत संस्थान :
Action for Naturopath And Ayurvedic Health Educational Charitable Trust Regd. Under (Section 60) Public Trust Indian Registration Act. 1882, Regd. Under 80g & 12A Income Tax Act. 1961 Government of India, Niti Aayog Government of India, Ministry Of Corporate Affairs Government of India CSR Activities, Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises Government of India (MSME), Ministry of Social Justice and Empowerment Government of India, Registered Under Department of Labour Government of NCT of Delhi, An ISO 9001:2015 Certified Trust.
यह एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने वाली संस्था | एक्शन फॉर नेचुरोपैथ एंड आयुर्वेदिक हेल्थ एजुकेशनल चैरिंटेबल ट्रस्ट एक स्ववित्त पोषी संस्था है। संस्था भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्धतियों के विकास के लिए कटिबद्ध है। एक्शन फॉर नेचुरोपैथ एंड आयुर्वेदिक हेल्थ एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट (ANAHECT) दूरस्थ शिक्षा/ ऑनलाइन व रेगुलर के माध्यम से एक-वर्षीय, द्वि-वर्षीय, त्रि-वर्षीय पाठ्यक्रम का संचालन पूरे भारतवर्ष में करती है। तथा गरीब, शोषित, असहाय, वृद्ध, विकलांग, कला, संस्कृति, शिक्षा व बच्चों एवं महिलाओं की सहायता करना, संस्था का उद्देश्य भारत सरकार एवं राज्य सरकार से मिलकर उनकी सहायता से समाज के गरीब व पिछड़े वर्ग को शिक्षित, सुदृढ़ तथा स्वावलंबी बनाना है। जिससे वे भी सुखी व सम्मान पूर्वक जीवन व्यतीत कर सके और देश तथा समाज की प्रगति में अपना उचित योगदान दे सके । जिससे देश व समाज को मजबूत बनाया जा सके ।
अनुभव : संस्था की अब तक के प्रयासों के दौरान विभिन्न प्रकार के अनुभव हुए तथा उनके विचारधाराओं से सामना हुआ। उन खट्टे मीठे अनुभवों तथाविचारों से यह प्राप्त हु कि समाज के ज्यादातर लोग जन कल्याण व लोक सुधार कार्यों में रुचि रखते हैं परंतु अपने दैनिक समस्याओं में उन्हें रहने के कारण वह चाह कर भी उन कार्यों में अपना योगदान नहीं दे पाते और इसका सबसे बड़ा मूलभूत कारण है “शिक्षा, व धन का अभाव ‘ जब तक आप स्वयं को शिक्षित व सक्षम नहीं होंगे तब तक आप कुछ भी नहीं कर पाएंगे । इसके लिए अति आवश्यक है शिक्षा व रोजगार, आत्मनिर्भर बनने की आवश्यकता है। संस्थापक व अध्यक्ष डॉ. दयाशंकर पाण्डेय,
जो कौशल, संवेदनशीलता और सामाजिक संबंधों के धारावाहिक संप्रेषण के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास कर रहे हैं, हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं। हमारा मिशन है समाज के सबसे कमजोर और असहाय वर्ग के लोगों के लिए जीवन को सुधारना। हम निरंतर शिक्षा, स्वास्थ्य, और आर्थिक समृद्धि के क्षेत्र में कार्रवाई कर रहे हैं ताकि हर व्यक्ति अपने अधिकारों का लाभ उठा सके। हमारे संगठन का उद्देश्य है समाज में समानता, न्याय, और सहायता को बढ़ावा देना, ताकि हर व्यक्ति अपने पूर्ण पोतेंशियल को प्राप्त कर सके।
हमारे मूल्यों की बुनियाद हमारे संगठन के उद्देश्यों और कार्यों में निहित है। हमारे मूल्यों में समाज सेवा, सहयोग, समर्थन और न्याय के प्रति समर्पण की भावना है। हम साझेदारी, साहचर्य, और सहयोग की प्राथमिकता देते हैं, जिससे हम समृद्ध समाज के निर्माण में सहायक हो सकें। हम न्याय के प्रति प्रतिबद्ध हैं और हर व्यक्ति को उसके अधिकारों का पूरा लाभ उठाने का मौका प्रदान करने के लिए काम करते हैं। हमारे मूल्यों का उच्चारण हमें समर्थ, उत्साही, और परिश्रमी बनाता है, जो हमें हर कार्य में संपूर्ण समर्थक बनाता है।
हमारा दृष्टिकोण एक समृद्ध, समान, और सामाजिक न्यायपूर्ण समाज की दिशा में है। हम एक समाज में ऐसे समृद्ध समाज का निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो सभी अपने पूर्ण पोतेंशियल को साकार कर सकें और एक-दूसरे के साथ समरसता से रह सकें।
हमारा मिशन है समाज के सबसे कमजोर और असहाय वर्ग के लोगों के जीवन को सुधारना। हम शिक्षा, स्वास्थ्य, और आर्थिक स्थिति में सुधार के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए काम करते हैं। हम समाज में समानता, न्याय, और सहायता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि हर व्यक्ति अपने अधिकारों का पूरा लाभ उठा सके।
यह बहुत प्रसन्नता का विषय है कि एक्शन फॉर नेचुरोपैथ एंड आयुर्वेदिक हेल्थ एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट “ANAHECT ” पूरे भारत वर्ष में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा कोर्स तथा पैरामेडिकल कोर्स का संचालन सफलतापूर्वक कर ना है हमारे भारत वर्ष में प्रचलित योगा कोर्स व प्राकृतिक चिकित्सा कोर्स विश्व स्तरीय मान्यता प्राप्त है विदेशों में इन कोर्स को सफलता पूर्वक कर चुके विद्यार्थियों की मांग है ANAHECT ” एक्शन फॉर नेचुरोपैथ एंड आयुर्वेदिक हेल्थ एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट छात्रों को स्वरोजगार पूर्ण कोर्स करवाकर उन्हें मजबूती प्रदान करने का कार्य कर रहा है, ट्रस्ट पूर्ण रूप से प्रयोगशाला निर्मित अध्ययन केंद्र पूरे भारतवर्ष में स्थापना कर रहा है, जिससे कि छात्रों को पूर्ण ज्ञान प्राप्त हो सके ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर मेडिकल चेक अप कैंप के व्यवस्था अध्ययन केंद्रों पर की जाती है ट्रस्ट से कोर्स उत्तीर्ण कर चुके छात्रों को प्रशिक्षण की व्यवस्था करने के लिए अध्ययन केंद्र स्थापित नगर के प्रतिष्ठान अस्पतालों और लैब में भेजा जाता है जिससे कि वह प्रयोगात्मक रूप से सक्षम हो सके ट्रस्ट का प्रमुख कार्य ग्रामीण छात्रों को स्वरोजगार प्रदान करना है ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा केंद्रों की कमी को देखते हुए ट्रस्ट द्वारा चलाए जाने वाले कोर्स को कर प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों का प्रारंभ करना है ट्रस्ट में कार्य करने वाली सभी कर्मचारी व अध्यापक गण पूर्ण रूप से छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए वचनबद्ध है मैं ट्रस्ट के अध्ययन करने वाले छात्रों के उजजवल भविष्य की कामना करता हूं । संस्थापक व अध्यक्ष डॉ. दयाशंकर पाण्डेय ।